छतरपुर नगर: ग्राम पारा पुरवा में शौच के लिए जा रहे मासूम को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, ज़िला अस्पताल में भर्ती
राजनगर थाना क्षेत्र की ग्राम पारा पुरवा में संतोष पाल का 4 साल का बेटा अरुण पाल शौच क्रिया के लिए जा रहा था तभी गांव में ही रास्ते में मासूम को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। संतोष पाल ने आज 29 नवंबर दोपहर 1 बजे बताया कि मासूम को राजनगर अस्पताल से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।