लोहाघाट: दशमी पर्व पर प्रसिद्ध मां कड़ाई देवी मंदिर लोहाघाट में देव डांगरों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया
गुरवार को बीस गांव बिशंग और पांच गांव सुंई की आस्था के प्रतिक मां कड़ाई देवी मंदिर में दिन भर पूजा अर्चंना के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। लोगों ने पूजा अर्चना के बाद मन्नतें मांगी। मान्यता है कि मां कड़ाई देवी में आने वाले लोगों की मन्नतें पूरी होने पर वह गाल देते हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। नवमी की रात को देवी जागरण का आयोजन हुआ।