अथमलगोला: अथमलगोला में पुलिस ने हत्या के फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया और कुर्की की
अथमलगोला के टाल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हत्या के फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया एवं कुर्की की कारवाई किया है। जिससे आरोपितों में ख़ौफ हैं। इस संबंध में सोमवार की शाम 5 बजे थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि टाल क्षेत्र के चंदा में हत्या के फरार अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया गया है,वही लहेरिया टोला में फरार आरोपी के घर कुर्की की गई है।