सुसनेर: तहसील रोड: कन्या स्कूल के सामने से मौसेरे भाई ने किया नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
बुधवार की सुबह 9 बजे TI केशर राजपूत ने थाने से बताया कि घटना मंगलवार की है। कायरा निवासी नाबालिग लड़की के पिता उसे तहसील रोड स्थित कन्या स्कूल छोड़कर गए थे। पिता के जाने के बाद, लड़की का मौसेरा भाई वहां पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। हालांकि, शाम को आरोपी युवक लड़की को बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज आरोपी की तलाश शुरू की।