महराजगंज: सवान गाँव से हनुमान महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा के लिए महाराजगंज शहर में निकली कलश यात्रा
महाराजगंज शहर में हनुमान महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा को लेकरकलश यात्रा निकाला गया.कलश यात्रा पूरे नगर का भर्मण किया. हनुमान महायज्ञ के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवान गाँव के हजारों ग्रामीणों द्वारा शामिल होकर जल भर गया है.