निर्मली प्रखंड क्षेत्र में लगातार चल रही पछुवा हवा और बढ़ती ठंड ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.सोमवार की दोपहर 3बजे तक भी दिनभर धूप नहीं निकलने के कारण ठंड का असर और अधिक बढ़ गया, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे. ठंड और ठिठुरन के चलते सुबह-शाम सड़कों पर आवाजाही भी कम देखी गई.