हर्रैया: हर्रैया नगर पंचायत में बना अंडरपास तालाब में तब्दील, नगर पंचायत की जल निकासी की खुली पोल
Harraiya, Basti | Sep 16, 2025 बस्ती जिले में हल्की बरसात ने एक बार फिर हर्रैया नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी है। यह तस्वीर जो दिख रही है यह कोई तालाब नहीं बल्कि हर्रैया नगर पंचायत अंडरपास है ।जहां पानी भरने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।