बुहाना: सिंघाना में मोई मोड़ के नजदीक रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, मृतक सीबीईईओ कार्यालय में क्लर्क था
सिंघाना थाना क्षेत्र में मोई मोड़ के पास शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप कुमार निवासी जीवन निवास के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, संदीप सीबीईईओ कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत था। वह रोजाना की तरह अपने घर से सिंघाना ड्यूटी पर जा रहा था, तभी मोई मोड़ के पास यह हादसा हो गया।