हसपुरा पुलिस ने ईटवां पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को वाहन चेकिंग अभियान चला रहा था।इसी दौरान कार आगे भाग निकला।पुलिस को पता चला की ईटवां कांलेज के रास्ते आगे गई है। पुलिस पिछा करते हुए आगे गई तो कार खडा देख उस टार का तलाशी लो तो 183 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया। पुलिस कार को जब्त कर कारवाई में जुट गई।