नगरोटा सूरियां: पौंग झील में पहुंचे अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से विदेशी मेहमान, कल 6478 प्रवासी पक्षियों ने दी दस्तक
शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक पौंग झील में सर्दियों के आहट होते ही बाहरी राज्यों से प्रवासी पक्षियों ने आना शुरू कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार अभी तक झील में 6478 प्रवासी पक्षियों ने दस्तक दे दी है,जिनमें लिटिल कोरमोरेट प्रजाति के प्रवासी पक्षियों की संख्या 1540 है।इस बार झील में पानी काफी ज्यादा है जिससे पक्षियों के ज्यादा आने की उम्मीद जताई जा रही।