पेण्ड्रा रोड गौरेला: शासकीय गर्ल्स हाई स्कूल के बुक स्टोर में पुस्तक के बीच विशालकाय सर्प दिखने से मचा हड़कंप, किया गया रेस्क्यू
पेंड्रा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गर्ल्स हाई स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल परिसर पर स्थित बुक स्टोर में पुस्तक लेने पहुंचे शनिवार कर्मचारियों की नजर पुस्तक के पीछे छिपे एक विशालकाय सर्प पर पड़ी जिसके बाद अफरा तफरी के बीच मामले की जानकारी सर्प मित्र को दिया गया और सर्प मित्र द्वारिका कोल के द्वारा सर्प का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया ।