दरभा: दरभा घाट में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पहले पिकअप को पीछे से मारी टक्कर, फिर 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में मंगलवार को बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदात टक्कर मारी। इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दी है। पूरा मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।