कुर्सेला: कुर्सेला कोशी पुल से एक युवक ने गंगा-कोशी संगम नदी में लगाई छलांग, शव की खोजबीन जारी
सोमवार की सुबह लगभग 08 से 09 बजे के बीच कोसी पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने मोबाइल पर बात करते हुए अचानक गंगा कोशी संगम में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पुल के तीसरी पाया के समीप मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। तभी उसने अचानक रेलिंग के पास जाकर नीचे कोशी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद मछुआरों ने उसे पानी में संघर्ष करते देखा।