बीघापुर: बाराघर धनकोली में भारतीय सैनिक भाइयों के घर से लाखों के जेवर व ₹20,000 की चोरी
Bighapur, Unnao | Sep 20, 2025 बीघापुर। बिहार थाना क्षेत्र के बाराघर धनकोली में चोरों ने शुक्रवार की रात घर में घुसकर घर मे रखे लाखों के जेवर 20हजार कैश पार कर दिया।पीड़िता ने तहरीर दी है । बाराघर धनकोली निवासी कुसुम सिंह पत्नी बालकेश सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके तीन पुत्र तीनों भारतीय सेवा में कार्यरत है बहुएं गांव में साथ रहती हैं !