विदिशा नगर: घाट पिपरिया में करंट लगने से जतरा निवासी युवक की मौत
जतरा पूरा में रहने वाले 24 वर्षीय सोनू की आज दोपहर करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोनू घाट पिपरिया में भत्ते पर काम करने गए थे। दोपहर करीब 2 बजे लाइट लगाने के दौरान अचानक करंट लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है।