फतेहपुर: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बटाहड़ी में सम्पन्न, प्राथमिक शिक्षकों की मांगों पर हुई चर्चा
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड फतेहपुर क़ी बैठक बटाहड़ी में सम्पन्न हुई. जिसमे प्राथमिक शिक्षकों क़ी मांगो पर चर्चा क़ी गई. बैठक बारे शनिवार दोपहर करीब 12 बजे प्राथमिक शिक्षक संघ खंड फतेहपुर प्रधान वलबीर संधू ने बताया बैठक दौरान कलस्टर सिस्टम लागू करने से पूर्व उस पर पुनर्विचार करने क़ी सरकार से अपील क़ी गई.