माधौगढ़: बंगरा गांव के पास भक्तगण मिले, कारासदेव बाबा के लिए पदयात्रा 6 जनवरी को होगी पूर्ण
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के बंगरा गांव के पास भक्तगण पद यात्रा करते दिखाई दिए है,दिन सोमवार समय 5 बजे वह बंगरा से निकल रहे थे,भक्तगण चरसौनी गांव के है और वह राजस्थान में कारासदेव बाबा के दर्शन करने के लिए पद यात्रा कर रहे है,पदयात्रा करके 6 जनवरी को राजस्थान पहुंचेंगे,यह पद यात्रा भक्तगणों ने अपने गांव चरसौनी से 28 दिसम्बर को शुरू की है।