हरिहरगंज: बेलोदर मोड़ के पास ट्रेलर ने टेम्पो को मारी टक्कर, छात्रा की मौत, माँ समेत दो घायल
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के एनएच-139 बेलोदर मोड़ समीप सोमवार को एक अनियंत्रित हाइवा ट्रेलर नम्वर ( बीआर 26पीबी 0528) ने सामने से आ रहे ऑटो (टेंपो) को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने शाम 6 बजे बताया कि ट्रेलर रॉन्ग साइड से जाकर टेंपो में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो पूरीतरह से क्षतिग्रस्त हो गया।