गाज़ियाबाद: साहिबाबाद इलाके में कार सवार युवकों ने किया स्टंट, हुड़दंग का वीडियो हुआ वायरल
गाजियाबाद में शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें तेज रफ्तार दौड़ती लग्जरी कार नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि यह वीडियो मोहन नगर की सड़कों का है। जिसमें करीब चार-पांच कारों में सवार युवकों ने चलती कारों में स्टंटबाजी की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है।