इटकी: इटकी में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में अस्ताचलगामी सूर्यदेव को दिया गया अर्घ्य
Itki, Ranchi | Oct 27, 2025 इटकी में लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा भारी उत्साह श्रद्धा पूर्वक नेम निष्ठा के साथ अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अर्घ्य देकर मनाया गया। कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, व पूर्व मंत्री बन्धु तिर्की, भाजपा नेता सन्नी टोप्पो के द्वारा तोरण द्वार बना पोस्टर लगा छठ व्रतियों का स्वागत व शुभकामनाये दी।