अनूपपुर: फुनगा पुलिस ने 2 साल से फरार गांजा तस्कर को दबोचा
मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फुनगा पुलिस ने दो वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। 2 दिसंबर 2023 को बिना नंबर की बोलेरो पिकअप से मिनरल वाटर क्रेट के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था, लेकिन वाहन चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए थे। मामले में अपराध क्रमांक 500/23 धारा 8/20 NDPS एक्ट दर्ज किया गया था।