शाहबाद: काला गाड़ा में लापता किशोर का शव दूसरे दिन पेड़ से लटका मिला, परिजनों में मचा कोहराम
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालगाड़ा में एक दिन पूर्व से लापता किशोर का शव सोमवार की शाम को गांव के बाहर एक चांदनी के पेड़ पर लटका मिला। शव की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भिजवाया जा रहा है। ग्राम काला गाड़ा से कल अनूप कुमार सक्सेना गायब हो गया था।