घोड़ाडोंगरी: पाथाखेड़ा में डिजिटल अरेस्ट का खुलासा: साइबर ठग 76 लाख हड़पने की फिराक में थे, पुलिस ने रोकी वारदात
मंगलवार शाम करीब 6 बजे पाथाखेड़ा पुलिस ने एक बड़ी साइबर ठगी को अंजाम होने से रोकते हुए चौंकाने वाला मामला उजागर किया। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगों द्वारा 76 लाख रुपये की ठगी का प्रयास किया जा रहा था। साइबर अपराधी वीडियो कॉल पर फर्जी ईडी और सीबीआई अधिकारी बनकर डब्ल्यूसीएल के कर्मचारियों को जाल में फँसा चुके थे जिसके कारण पीड़ित को करोड़ का नुकसान हो सकता था।