तुलसीपुर: भारत-नेपाल सीमा पर कोयलाबास आंख उपचार केंद्र में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, 81 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कोयलाबास आंख उपचार केंद्र में रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 165 मरीजो की आंखों की जांच की गई, जिनमें 54पुरुष और 111 महिलाएँ शामिल थीं। जांच के बाद सभी मरीजों को आवश्यक दवाएँ निःशुल्क प्रदान की गईं। जांच के दौरान 81 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई जिनका ऑपरेशन किया गया।