राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में चल रहे सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नंदलाल ठाकुर ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. युवाओं में सेवा-भाव, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है।