भिंड नगर: बस स्टैंड समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर बिजली अधिकारियों द्वारा निरीक्षण
बिजली अधिकारियों ने बस स्टैंड समेत शहर के बिभिन्न जगहों पर निरीक्षण किया।दरअसल मंगलबार की रोज दोपहर करीब 1 बजे बिजली बिभाग के एमडी क्षित्रेश सिंघल भिंड पहुँचे जहां उन्होंने बिजली बिभाग के अधिकारियों के साथ बस स्टैंड समेत शहर के बिभिन्न का जगहों पर बिजली चोरी की रोकथाम,बकाया राशि बसूली, समाधन योजना का शत प्रतिशत लोगो को लाभ मिल सके इसके लिए निरीक्षण किया।इस द