कैलारस: कोल्हेरा से कुटरावली स्कूल परीक्षा देने जा रहे चार छात्रों का बहरारा के पास एक्सीडेंट, कैलारस अस्पताल में उपचार जारी
कैलारस। अर्धवार्षिक परीक्षा देने गए 4 छात्र सोमवार को बहरारा माता मंदिर से लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो गए। सभी को 108 एंबुलेंस से कैलारस अस्पताल लाए। घायलो में शिवम, सूर्यभान, विष्णु और भानू सिकरवार शामिल है। डॉक्टर के अनुसार, चारो की हालत स्थिर है। चारो छात्र कुटरावली हायर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा देने गए थे। घटना आज 10 नवंबर दोपहर करीब 4:00 की है।