केरसई: बनटोली स्कूल में जंगली हाथी ने खिड़की तोड़कर बच्चों के मध्यान भोजन के चावल किए नष्ट
Kersai, Simdega | Sep 16, 2025 बनटोली स्थित स्कूल में मंगलवार की शाम 5:00 बजे बच्चों के लिए मध्यान भोजन हेतु रखे चावल को खिड़की तोड़कर जंगली हाथी के द्वारा खाकर खिड़की तोड़ दिया। स्थानीय शिक्षक ने बताया कि इससे पहले भी यहां पर जंगली हाथी के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं वन विभाग से लोगों ने मांग किया कि क्षेत्र से हाथियों को भगाया जाए ताकि लोगों को दिक्कत ना हो।