केवलारी: भीमगढ़ बांध के गेट खोले गए, बैनगंगा नदी में पानी छोड़ा गया, सिंचाई विभाग केवलारी ने सतर्क रहने की अपील की
Keolari, Seoni | Sep 17, 2025 भीमगढ डेम खोले गये गेट, बैनगंगा नदी में छोडा पानी, कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग केवलारी ने सर्तक रहने की अपील की कार्यपालन यंत्री तिलवारा बांधी तट नहर संभाग सिचाई विभाग केवलारी ने आज दिन बुधवार की दोपहर 1 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि भीमगढ डेम का जल स्तर 519 मीटर तक पहुंच गया है। डेम के जलस्तर के नियंत्रित करने के लिए डेम का अतिरिक्त जल को, डेम के गेट नम