सपोटरा: सपोटरा पुलिस ने टोटपुरा से अवैध देशी शराब के साथ 52 पव्वा किया ज़ब्त, आरोपी को किया गिरफ्तार
सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी धारा सिंह मीणा ने गुरुवार शाम 5:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में दौराने गस्त गांव टोटपुरा आम रास्ते से आरोपी लाला पुत्र किरोडी गुर्जर निवासी चूली थाना कोतवाली गंगापुरसिटी जिला सवाईमाधोपुर को अवैध देशी शराब के साथ गिरफतार किया गया।आरोपी से 52 पव्वा जप्त किए।