शुक्रवार अपराह्न 3:25 बजे उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के अनुसार जिले में 3 जगहों छापेमारी कर उत्पाद पुलिस द्वारा 4 शराब तस्कर एवं 1 शराबी को गिरफ्तार किया है. हलसी थाना क्षेत्र में कैंदी गांव से इसी गांव के रहने वाले 2 महिला शराब तस्कर गिरफ्तार को तथा लखीसराय संसार पोखर से 1 तथा बडहिया से 1 शराब तस्कर व एक शराबी गिरफ्तार हुए.