सिरसागंज: थाना अराँव पुलिस टीम ने सिरसागंज-अरांव चौराहा से फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद के थाना अराँव पुलिस ने दो अभियुक्तों को पकड़ा है। गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने के मामले में प्रकाश में आये 2 अभियुक्तगण कुंवरपाल पुत्र भजन लाल एवं रमाकान्त उर्फ रामू पुत्र निरोत्तम सिंह को अरांव-सिरसागंज चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।