मानपुर: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के महमान डैम में दिखा जंगली हाथियों का झुंड, बेबी एलिफैंट भी शामिल, वीडियो वायरल
Manpur, Umaria | Nov 8, 2025 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मेहमान डैम मे मस्ती करते हुए करीब 10 जंगली हाथियो का झुंड देखा गया है।इस झुंड मे बेबी एलिफेंट भी शामिल है जो अपने बड़े हाथियो की नकल करते हुए पानी मे मस्ती करते देखा जा रहा है।इस खूबसूरत नजारे को मगधी जोन मे सफारी मे गए पर्यटको ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है और लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।