लालकुऑ: वन विकास निगम के डिपो संख्या चार के सामने 18 टायर ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर, मां-बेटी गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर
लालकुआं NH 109 पर वन विकास निगम के डिपो संख्या चार के सामने 18 टायर ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें मां और बेटी को गंभीर चोट आई है। जबकि कार चला रहे पिता मामूली रूप से जख्मी हो गए, सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दुचौड़ ले जाया गया उसके बाद वहां से हल्द्वानी के निजी अस्पताल को रेफर कर दिया गया है।