बेगुं: बेगू नगर के गणगौर वाटिका में खाटू श्याम के प्रेमियों ने सजाया खाटू श्याम का भव्य दरबार
बेगू नगर के गणगौर वाटिका में खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया मंगलवार रात 9 बजे मिली जानकारी। मिली जानकारी के अनुसार नगर के गणगौर वाटिका में खाटू श्याम प्रेमियों के द्वारा खाटू श्याम का दरबार सजाया गया। खाटू श्याम के दरबार में भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा संगीत में भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु थिरकते नजर आए ।