साढ़ थाना क्षेत्र में नमक फैक्टरी के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार कार खंती में जा घुसी, जिससे कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने शनिवार दोपहर 2:30 बजे बताया दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कार को खंती से बाहर निकलवाया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।