निम्बाहेड़ा: केली ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का सफल आयोजन, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर रहे मुख्य अतिथि
निंबाहेड़ा में ग्राम पंचायत केली के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्रामीण सेवा शिविर-2025 का सफल आयोजन हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर और अध्यक्ष के रूप में पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ मौजूद रहे। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली के निर्देशन में शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया गया।