गदरपुर: दिनेशपुर के अमृत नगर नंबर एक गांव में महिला के घर में लगी आग, राजस्व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच
दिनेशपुर के अमृत नगर नंबर 1 गांव में महिला के घर में लगी आग, राजस्व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच की जांच। ग्राम प्रधान भावेश विश्वास ने बताया कि एक महिला जो अपने बेटे के साथ अमृत नगर नंबर एक गांव में रहती है, उसकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है, अचानक आज दोपहर बाद आग लग गई ,जिसमें घर का सारा सामान जल गया है, प्रशासन मौके पर पहुंचा है और जांच कर रहा है।