छपरा: छपरा में दीपावली पूजा के अंतिम दिन बाज़ार में मिट्टी के दीयों, बर्तनों और मिठाई की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
Chapra, Saran | Oct 20, 2025 छपरा शहर में दीपावली पूजा के अंतिम दिन बाजार में मिट्टी का दीप और बर्तन मिठाई खरीदारी के लिए बाजार में सुबह से लेकर दोपहर तक भीड़ देखने को मिला है. व्यवसायों द्वारा बताया गया की वनवास से जब भगवान श्री राम लौटे थे तो उनका दीप जलाकर स्वागत किया गया था. उसी को लेकर मिट्टी का दीप आज भी जलाया जाएगा.