इटावा: धमना ताली गांव के पास स्कूल बस की टक्कर से युवक और भतीजा घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी
Etawah, Etawah | Nov 8, 2025 बढ़पुरा क्षेत्र के धमना ताली गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में निजी स्कूल बस की टक्कर से एक युवक और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल सहित तीन लोग उदी मोड़ से अपने गांव जमधर की तरफ पैदल जा रहे थे, भतीजा साइकिल से था तभी बस ने धमना ताली के पास मारी टक्कर, शनिवार शाम 4:00 बढ़पुरा थाना पुलिस व परिजनों ने घायलों को कराया जिला अस्पताल भर्ती