कलान: ग्राम खजुरी में दलित बुजुर्ग को दबंग ने सार्वजनिक स्थान पर लात-जूते से जमकर पीटा, परौर पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा
शाहजहांपुर जनपद के थाना परौर क्षेत्र के गांव खजुरी निवासी देशराज पुत्र तेजराम क्षेत्राधिकार जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर शुक्रवार दिन के 2:00 बजे बताया की 18.09.2025 समय करीब दिन में 2:30 बजे की बात है कि वह अपने घर से खेत पर जा रहा था। तभी चौराहे पर आरोपी ने इसे जूते से उसे पीटा.