सतना जिला अस्पताल मे थैलेसीमिया से पीड़ित पांच बच्चों को HIV संक्रमित ब्लड चढ़ाने के मामले मे सतना पहुंची टीम की जांच के बाद ब्लड बैंक प्रभारी देवेंद्र पटेल टेक्नीशियन रामभाई त्रिपाठी व नंदलाल पांडे सस्पेंड होना बताया जा रहा है । पूर्व सिविल सर्जन मनोज शुक्ला को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है । शुक्रवार दोपहर 1230 बजे यह करवाई भोपाल से होना बताया जा रहा है।