जिले के कई रेलवे स्टेशनों पर एक साथ चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा। चोरों ने थावे, गोपालगंज, रतनसराय और मांझागढ़ रेलवे स्टेशनों से सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर और पाइप चोरी। जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझागढ़ के डुमरिया स्थित एक दुकान से एक आरोपी को पकड़ा, जबकि थावे और अन्य स्थानों से तीन और चोरों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने चोरी के दस सीसीटीवी कैमरे बरामद।