बिसवां: रेउसा के रंडा कोंडर क्षेत्र में छुट्टा जानवरों से त्रस्त किसान, भीषण ठंड में रातभर खेतों की कर रहे रखवाली
<nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
विकास खंड रेउसा क्षेत्र की ग्राम सभा रंडाकोडर में छुट्टा जानवरों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में घूम रही छुट्टा गायें किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। हालत यह है कि कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान रात-रात भर जागकर अपने खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। किसानों ने समाधान की मांग की है।