कांसाबेल: बंदरचुआ-कांसाबेल की खस्ताहाल सड़क में वाहन फंस रहे, घंटों जाम में फंसे रहे लोग
जशपुर जिले के कुनकुरी से कांसाबेल के बीच 30 किलोमीटर की सड़क में 3 किलोमीटर का हिस्सा बेहद खराब हो चुका है। इस कारण राहगीरों को यात्रा में सामान्य से तीन गुना अधिक समय लग रहा है। मंगलवार की सुबह 10 बजे दो ट्रक, स्कुली बस, पिकअप कीचड़ भरे गड्ढे में फंस जाने से सड़क पर वाहनों की कतारें लग गई । वाहन फंसने से स्कुली वाहन, यात्री बस पर सवार यात्रियों को भारी परेशान