पातेपुर: पातेपुर CHC में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जनसभा को करेंगे संबोधित
पातेपुर CHC परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बुधवार की सुबह 11:20बजे पातेपुर पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मालूम हो कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का पातेपुर में चार जगहों पर कार्यक्रम आयोजित है। जहां वे विधानसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे।