हैदरनगर: सदाबह नदी पर छोटे पुल के निर्माण से आधा दर्जन गांवों में घुसेगा पानी, ग्रामीणों का विरोध
हैदरनगर प्रखंड के जपला-मोहम्मदगंज पथ से उच्च विद्यालय रोड, हैदरनगर बाजार, बभंडी में बड़ा शिवाला के समीप सदाबह नदी पर छोटा पुल निर्माण करने का ग्रामीणों ने शनिवार को कड़ा विरोध जताया। समाजसेवी डा. अजय जायसवाल, डा. अमिनुल्हक अंसारी, मतीन खान समेत अन्य ने दोपहर 3 बजे कहा कि छोटा पुल निर्माण होने से हैदरनगर का बड़ा शिवालय, छठ घाट मुहल्ला, बभंडी तक समस्या हो जाएगी।