बल्ह: नेरचौक और रिवालसर मंडल में 'हर घर स्वदेशी' कार्यक्रम सम्पन्न, विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया संवाद
Balh, Mandi | Oct 13, 2025 बल्ह उपमंडल के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नेरचौक मण्डल व रिवालसर मंडल में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सोमवार दोपहर 2 बजे आयोजित “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम क्रमशः नेरचौक मण्डल कार्यालय कुम्मी और रिवालसर मंडल देहरी गलू में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर नेरचौक मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप ठाकुर और