पातेपुर में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से शीतलहर का कहर जारी है । धूप नहीं निकलने तथा पछुआ हवा के कारण बढ़ी कनकनी ने परेशानी को दुगुना कर दिया है। मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब बकड़ी चरा रही महिलाओं ने बताया कि ठंड में बकड़ी चराना मजबूरी है । ठंड के लगने पर खेत में ही अलाव जला लेते है। इसके साथ ही सबसे अधिक परेशानी किसानों को फसल सिचांई करने में हो रही है।