शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देहरदा-ईसागढ़ रोड पर स्थित खतौरा कस्बे में सड़क में गड्ढे होने के चलते शनिवार शाम 4 बजे फिर एक ऑटो पलट गया।बताया गया है।कि ऑटो कोलारस से पतंजलि कंपनी के बिस्किट भरकर खतौरा लाया था। इस दौरान सड़क में गड्ढे होने के चलते ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।ऑटो में भरा सामान सड़क पर फैल गया।